जख्योल वासियों ने मंडी आपदा पीड़ितों के लिए दिखाया सहयोग का अनूठा उदाहरण
Jakhyol residents showed a unique example of cooperation for Mandi disaster victims

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में हाल ही में आई भीषण आपदा ने सैकड़ों परिवारों को विस्थापित कर दिया है। बादल फटने और लगातार भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ने गाँवों को तबाह कर दिया, जिससे लोगों के घर और उपजाऊ खेत बर्बाद हो गए। इस संकट की घड़ी में हमीरपुर के प्रैस क्लब द्वारा चलाए गए राहत अभियान में जख्योल गाँव के लोगों ने अद्भुत सामुदायिक भावना का परिचय देते हुए जरूरतमंदों के लिए भरपूर सहयोग दिया है।
जख्योल ग्रामीणों का सराहनीय योगदान
उपमंडल भोरंज के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा जख्योल के निवासियों ने प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री जुटाई और इसे प्रैस क्लब हमीरपुर को सौंपा। गाँव वालों ने अनाज, कपड़े, दवाइयाँ और अन्य आवश्यक वस्तुएँ दान में दीं, जो जल्द ही मंडी के पीड़ितों तक पहुँचेंगी।
रविवार को रवाना होगी राहत सामग्री
प्रैस क्लब हमीरपुर के अध्यक्ष दिनेश कंवर और महासचिव सुरेंद्र कटोच के नेतृत्व में यह राहत सामग्री रविवार सुबह मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना होगी। इस मौके पर हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर हरी झंडी दिखाकर राहत कार्यकर्ता