अनुराग ठाकुर 14 अगस्त को जिला स्तरीय विभाजन विभीषिका दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे

अनुराग ठाकुर 14 अगस्त को जिला स्तरीय विभाजन विभीषिका दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे

Aug 11, 2025 - 17:57
अनुराग ठाकुर 14 अगस्त को जिला स्तरीय विभाजन विभीषिका दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे
300
400

हमीरपुर, 11 अगस्त: भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विक्रमजीत सिंह बन्याल ने आज मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से पांच बार सांसद रहे अनुराग ठाकुर 14 अगस्त को सुबह 10:00 बजे भोरंज विधानसभा क्षेत्र के टाउन भराड़ी में जिला स्तरीय विभाजन विभीषिका दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। 

उन्होंने बताया कि अनुराग ठाकुर इससे एक दिन पहले 13 अगस्त को सुबह 11:00 बजे बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बिझड़ कस्बे में कुआं चौक से शुरू होकर बाजार के अंत तक तिरंगा यात्रा का नेतृत्व भी करेंगे। इसके बाद वे बिझड़ स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आम जनता से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे। 

बन्याल ने बताया कि ये सभी कार्यक्रम, भारत के 79-वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में, भाजपा द्वारा 10 से 15 अगस्त तक आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किये जायेंगे।