मौसम अलर्ट - हिमाचल में 5 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी

Weather Alert - Heavy rain warning in Himachal on July 5

Jul 3, 2025 - 18:05
Jul 3, 2025 - 18:48
मौसम अलर्ट - हिमाचल में 5 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी
300
400

हिमाचल में लोगों को सावधानी बरतने का परामर्श दिया गया है। हालांकि प्रदेश में शुक्रवार को भी भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है, मगर उक्त अवधि के दौरान राज्य के कुछ ही जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है, जबकि 5 से 7 जुलाई के बीच प्रदेश में बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। विभाग के पास 5 जुलाई को शिमला, सोलन व सिरमौर में बहुत भारी बारिश होगी, जबकि 6 व 7 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी में हैवी टू हैवी रेन फॉल होने का अलर्ट जारी किया है। आठ व 9 जुलाई को भी प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश होगी। कई स्थानों पर बारिश होने से न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है, मगर तेज बारिश होने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण बारिश होने के चलते लोग अब डर के साए में जीने को मजबूर हैं। न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट रिकॉर्ड की गई है।

प्रदेश में गुरुवार को भी मौसम खराब बना रहा। हालांकि दिन के समय कई स्थानों पर हल्की धूप भी खिली। राज्य के कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, सिरमौर और हमीरपुर में कई स्थानों पर बारिश हुई है, मगर राज्य में अगामी दिनों के दौरान मानसून के फिर से रफ्तार पकडऩे का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा तीन दिनों के दौरान हैवी टू हैवी रेन फॉल होने का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक अगामी दिनों के दौरान मॉनसून फिर से सक्रिय हो जाएगा। राज्य में 5 से 7 जुलाई के बीच हैवी टू वैरी हैवी रेन फॉल होगा। उक्त अवधि के दौरान कई जिलों में बीते दिनों की तरह मूसलाधार बारिश होगी। ऐसे में केंद्र द्वारा लोगों को सावधानी बरतने का परामर्श दिया गया है। ज्यादा बारिश होने से भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं भी पेश आने का खतरा जताया जा रहा है।

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से अभी राहत नहीं मिली है। हालांकि राजधानी शिमला में बारिश का दौर उतना नहीं है लेकिन प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी खासी बारिश हो रही है। वैसे शिमला में वीरवार दोपहर बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई थी। पिछले 24 घंटों की बात करें तो सिरमौर जिला के पच्छाद में सबसे अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है। यहां पर 133.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है वहीं मेहरे बड़सर में 92.0 मिलीमीटर बारिश हुई। जुब्बड़हट्टी में 59.4 मिलीमीटर, जतौन बैराज में 56.0, ऊना में 55.2, बैजनाथ में 55.0, नाहन में 42.5, ब्राहमनी में 42.2, बग्गी में 37.5, बीबीएमबी में 35.2, मुरारी देवी में 34.6, कांगड़ा में 32.6 और सराहन में 29.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इनके अलावा बंगाणा में 8 मिलीमीटर, नाहन में 4, जोगिन्द्रनगर 2, गोहर में 2 सुन्दरनगर में 2, कोटखाई में 2, निचार में एक, कुफरी में एक, मंडी में एक, पांवटा में एक मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।