एनएच निर्माण के दौरान खोखली हुई डंगे की नींव , जल शक्ति विभाग ने रखी पाईपे, डंगा हुआ धड़ाम
During the construction of NH, the foundation of the dam became hollow, the water power department laid pipes, the dam collapsed

टौणी देवी के पास बारी मंदिर में जल शक्ति विभाग का करीब बीस मीटर डंगा नेशनल हाइवे नंबर 03 पर आ गिरा। अभी भी इस स्थान पर खतरा बरकरार । वाहन रिस्क लेकर निकल रहे हैं । मौके पर जल शक्ति विभाग के अधिकारी पहुंच गए हैं । पुष्ट सूत्रों के मुताबिक एनएच निर्माण के वक्त इस डंगे की नींव खोखली हो चुकी थी। बरसात में इस डंगे के गिरने को लेकर कई बार विभाग को आगाह किया गया था। इसके बावजूद इस डंगे के ऊपर बड़ी पाईप रख दिए गए। पिछले दो दिन से हल्के पत्थर यहां छूट रहे थे। बुधवार रात्रि को यह डंगा धड़ाम से गिर गया। वीरवार सुबह फिर इसी जगह स्लाइडिंग हुई। अभी भी सफ़ेदे और आम के पेड़ अटके हुए हैं और वाहन रिस्क लेकर यहां से गुजर रहे हैं। वीरवार सुबह जलशक्ति विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया जबकि निर्माण कंपनी का कोई कर्मचारी अभी तक मौके पर नहीं दिखा। स्थानीय लोग अपने स्तर पर यहां वाहनों को सुरक्षित निकालते नजर आए।
इस बारे जल शक्ति विभाग बारी मंदिर सेक्शन के कनिष्ठ अभियंता पंकज ठाकुर ने कहा कि वह मौके पर पहुंच गए हैं। सारी स्थिति के बारे उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। गिरी हुई पाईप हटाई जा रही हैं। हाइवे इंजीनियर अंकित कुमार ने बताया कि नेशनल हाईवे से मलबा हटाने के लिए मशीनरी मौके पर भेजी जा रही है । शाम तक सड़क से मलबा हटा दिया जाएगा। फिलहाल हमीरपुर आवाहदेवी सड़क पर ट्रैफिक बहाल है।