पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से चम्बा व भरमौर के पूर्व विधायकों पवन नैयर और जिया लाल कपूर ने समीरपुर में की शिष्टाचार भेंट
Former MLAs of Chamba and Bharmour Pawan Nayyar and Zia Lal Kapoor paid a courtesy visit to former Chief Minister Prof. Prem Kumar Dhumal in Samirpur
समीरपुर, 3 जुलाई। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से आज चम्बा के पूर्व विधायक श्री पवन नैयर और भरमौर के पूर्व विधायक श्री जिया लाल कपूर ने अपने साथियों सहित उनके निवास स्थान समीरपुर में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने धूमल साहब का कुशलक्षेम जाना और उनके स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की।
भेंट के दौरान प्रदेश व संगठन से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। साथ ही प्रो धूमल ने प्रदेश में हो रही भारी बरसात और चंबा क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात के कारण लोगों को हो रही दिक्कतों, भूस्खलन, सड़कों की स्थिति और प्रशासन की तैयारियों को लेकर भी विस्तृत चर्चा की।

