भोटा में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, बच्चों ने बिखेरा सांस्कृतिक रंग
भोटा में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, बच्चों ने बिखेरा सांस्कृतिक रंग

हमीरपुर, 14 अगस्त – दिव्य आदर्श विद्या पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भोटा में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। पूरे परिसर में भक्तिमय वातावरण देखने को मिला और छोटे-छोटे बच्चे श्रीकृष्ण और राधा की वेशभूषा में सजे-धजे नजर आए।
विद्यालय में पारंपरिक 'मटकी फोड़' कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस सांस्कृतिक आयोजन में रंग-बिरंगे परिधानों में बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए और भजन-संगीत से वातावरण को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन भारद्वाज ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हमें धर्म, सत्य और प्रेम का मार्ग दिखाता है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों को न सिर्फ हमारी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का अवसर मिलता है, बल्कि वे अपनी कला और प्रतिभा को भी मंच पर प्रदर्शित कर सकते हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करना और उन्हें श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेना सिखाना था। विद्यालय स्टाफ व अभिभावकों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।