गौतम कॉलेज की बीसीए की छात्रा अंजली ठाकुर ने प्रदेशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर बढ़ाया संस्थान का मान

Anjali Thakur, a BCA student of Gautam College, increased the prestige of the institute by securing first position in the state

Jul 2, 2025 - 19:18
गौतम कॉलेज की बीसीए की छात्रा अंजली ठाकुर ने प्रदेशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर बढ़ाया संस्थान का मान
300
400

गौतम कॉलेज, हमीरपुर की प्रतिभावान छात्रा अंजली ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला द्वारा आयोजित बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही कुसुम लता ने भी प्रदेश की मेरिट सूची में सातवाँ स्थान प्राप्त किया है। यह गौरवमयी उपलब्धि कॉलेज, परिजनों और पूरे हमीरपुर ज़िले के लिए अत्यंत गर्व की बात है। कॉलेज के प्रबंध निदेशक श्री जगदीश गौतम ने विशेष कार्यक्रम के दौरान अंजली और कुसुम को सम्मानित करते हुए कहा: " अंजली और कुसुम की इस सफलता ने गौतम कॉलेज की उत्कृष्ट शैक्षणिक परंपरा को और मजबूत किया है। यह उपलब्धि कॉलेज प्रबंधन, छात्राओं के परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और संस्थान के शैक्षणिक वातावरण का प्रतिफल है। गौरव की बात यह भी है कि गौतम कॉलेज ने हाल के वर्षों में लगभग हर पाठ्यक्रम (BSc, BCA, BBA, BSc Nursing, GNM, Post Basic BSc Nursing, B.Pharmacy, MSc और MBA) में अनेक मेरिट होल्डर्स और विश्वविद्यालय टॉपर्स तैयार किए हैं। हमारी संस्थान का निरंतर प्रयास रहा है कि विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा, अनुशासन और समग्र विकास का वातावरण प्रदान किया जाए । इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने भी अंजली को बधाई दी। कॉलेज प्रांगण में पूरे दिन हर्ष और उत्सव का माहौल बना रहा। साथी छात्रों ने अंजली और कुसुम को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उन्होंने यह साबित किया है कि लगन और अनुशासन से कोई भी ऊँचाई हासिल की जा सकती है। इस गौरवपूर्ण क्षण के साथ-साथ गौतम कॉलेज उच्च श्रेणी की शिक्षा में प्रवेश भी जारी है।