हिम अकादमी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ - येलो कलर डे
Yellow Color Day was celebrated with great enthusiasm in Him Academy Public School
दिनांक 5 जुलाई 2025 को हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकास नगर में बालवाटिका-1, 2 एवं 3 के विद्यार्थियों ने ‘येलो कलर डे’ अत्यंत उत्साह और आनंद के साथ मनाया। यह विशेष दिन हँसी-खुशी, रंगों की चमक और रचनात्मक गतिविधियों से भरपूर रहा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ. हिमांशु शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों की आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बालकों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।
समन्वयिका श्रीमती कंचन लखनपाल ने भी बच्चों की कल्पनाशीलता और प्रसन्नता की प्रशंसा की।पीले रंग की मनोहर वेशभूषा में सुसज्जित बच्चों ने कविता-पाठ, नृत्य, सब्ज़ी छाप चित्रकला तथा अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया। प्रत्येक गतिविधि में उनकी प्रतिभा, उत्साह और सहयोग भावनास्पष्ट रूप से दिखाई दी।इस सफल आयोजन का श्रेय बालवाटिका की समर्पित शिक्षिकाओं — श्रीमती डेज़ी, श्रीमती अचला एवं श्रीमती शैलजा — को जाता है, जिन्होंने अपने परिश्रम, सृजनात्मकता एवं स्नेह से इस दिन को विशेष बना दिया।‘येलो कलर डे’ केवल रंगों का उत्सव नहीं था, अपितु यह बालकों के आत्म- प्रदर्शन, रचनात्मक विकास और आनंददायक शिक्षण का एक सुंदर अवसर सिद्ध हुआ — जो उनके बचपन की मधुर स्मृतियों में सदा अंकित रहेगा।

