ऊना में बड़े पैमाने पर अवैध माइनिंग पर सरकार-प्रशासन चुप क्यों: अनुराग सिंह ठाकुर 

Why is the government and administration silent on large-scale illegal mining in Una: Anurag Singh Thakur

Jul 4, 2025 - 19:16
Jul 4, 2025 - 19:16
ऊना में बड़े पैमाने पर अवैध माइनिंग पर सरकार-प्रशासन चुप क्यों: अनुराग सिंह ठाकुर 
300
400

4 जुलाई 2025, हिमाचल प्रदेश: पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का पत्र के माध्यम से ध्यानाकर्षण ऊना के हरोली में चल रही अवैध माइनिंग की ओर खींचते हुए माइनिंग माफिया पर कड़ी कार्यवाई की माँग की है।  अनुराग सिंह ठाकुर में कहा “ देवभूमि हिमाचल भारी बारिश के चलते बाढ़ और जलभराव जैसी समस्याएँ झेल रहा है। अवैध खनन बाढ़ और जलभराव का एक बड़ा कारण है, मिट्टी और बालू के खनन से जहां लोगों को काफी असुविधा होती है वहीं बरसात के समय नदी में बाढ़ आने से कटाव का खतरा और भी बढ़ जाता है। मेरी अपनी सूचना के अनुसार ऊना ज़िले के हरोली में  खनन माफिया बिना किसी सरकारी आदेश के बड़े पैमाने पर रेत व मिट्टी का खनन कर क्षेत्र को जोखिम में डाल रहे हैं। साइंटिफिक ना होने की वजह से ये माइनिंग बड़े ख़तरे को बुलावा दे रही है। आख़िर  ऊना में इन खनन माफियाओं को किसका संरक्षण प्राप्त है? खुलेआम हो रही इस अवैध माइनिंग पर सरकार और प्रशासन चुप क्यों है? अवैध माइनिंग की मोटी रक़म के बंदरबाँट में कौन-कौन लोग शामिल हैं”

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ नदी के तल से रेत और पत्थरों के खनन से नदी का तल गहरा होता है और इसमें पानी का प्रवाह तेज होता है। यही बढ़ा हुआ प्रवाह नदी के किनारों का कटाव तेज़ करता है और बाढ़ की स्थिति में मकान, पुल जैसे बुनियादी संरचनाओं को अधिक नुकसान पहुंचाता है। जहां आम आदमी को अपने जीवन व परिवार को लेकर चिन्ता है वहीं खनन विभाग पूरी मामले में मूक दर्शक बना हुआ है। मेरा मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी से विनम्र अनुरोध है कि प्रदेश के हालातों को देखते हुए अवैध खनन से जुड़ी सभी गतिविधियों पर तुरंत कार्यवाई करने का निर्णय लें। हिमाचल के हित में खनन माफ़ियाओं को नेस्तनाबूद करें ताकि देवभूमि में बाढ़ और जलभराव के ख़तरे को कम किया जा सके”