भोरंज में भी बूथ लेवल अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को दिया प्रशिक्षण
भोरंज में भी बूथ लेवल अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को दिया प्रशिक्षण
भोरंज 11 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर फोटोयुक्त मतदाता सूची के सत्यापन की पूर्व तैयारियों के अंतर्गत शुक्रवार को भोरंज में उपमंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शशिपाल शर्मा ने की। कार्यशाला में भोरंज विधानसभा क्षेत्र के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर शशिपाल शर्मा ने बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता विवरण का सत्यापन, नाम जोड़ना, हटाना, संशोधन एवं मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के संबंध में तकनीकी और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि सटीक, नवीनतम और त्रुटिरहित मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है। इसकी जिम्मेदारी बीएलओ के कंधों पर होती है। इन अधिकारियों को निष्पक्षता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा और दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए सभी कार्यों को गंभीरता, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ सम्पन्न किया जाए। प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान उपमंडल निर्वाचन कार्यालय की इलेक्शन कानूनगो ट्विंकल ठाकुर ने बीएलओ को विभिन्न फॉर्म भरने की प्रक्रिया, मोबाइल ऐप के उपयोग तथा नवीनतम डिजिटल प्रक्रियाओं से अवगत करवाया। कार्यशाला के समापन पर सभी उपस्थित अधिकारियों ने लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने तथा निष्पक्ष व त्रुटिरहित पुनरीक्षण कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। इस मौके पर निर्वाचन कार्यालय भोरंज के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

