नंदन प्लासी-मैड भगेटू सड़क निर्माण में ठेकेदार पर लगे कम गुणवत्ता बरतने के आरोप, ग्रामीणों ने जताया रोष , जांच की मांग

Nandan Plassey-Mad Bhagetu road construction contractor accused of low quality, villagers expressed anger, demanded investigation

Jul 17, 2025 - 20:26
Jul 17, 2025 - 21:05
नंदन प्लासी-मैड भगेटू सड़क निर्माण में ठेकेदार पर लगे कम गुणवत्ता बरतने के आरोप, ग्रामीणों ने जताया रोष , जांच की मांग
300
400

प्लासी (जिला हमीरपुर) — नाबार्ड वित्तपोषित प्लासी-मैड भगेटू संपर्क मार्ग (लंबाई: 2.5 किमी, लागत करीब 1.85 करोड़)के निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का आरोप स्थानीय ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क और डंगे के निर्माण में भारी मिलावट की गई, और लगभग 100 फीट लंबे डंगे को केवल मिट्टी भरकर ढक दिया गया, जो भविष्य में जानलेवा साबित हो सकता है।

मुख्य शिकायतकर्ता रवि कुमार उर्फ मोनू ठाकुर सहित स्थानीय  लोगों ने  बताया कि  ग्रामीणों ने कई बार लोक निर्माण विभाग से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 

प्रकाश चंद, सुरेंद्र कुमार, पवन ठाकुर, जसबीर सिंह, सुशील कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने भी इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है और ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने और बिजलेंस इन्क्वायरी (Vigilance Inquiry) कराने की मांग की है।

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, लोक निर्माण मंत्री श्री विक्रमादित्य सिंह एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से गुहार लगाई है कि  दोषियों के खिलाफ रजिस्टर एफआईआर की जाए।

इस मौके पर विस्तृत जानकारी देते हुए ठेकेदार सौरभ पठानिया ने बताया कि यह सड़क अभी निर्माणाधीन और अब तक यह सड़क विभाग को हैंडओवर नहीं किया गया है , और अभी सड़क की पूर्णतः जिम्मेदारी ठेकेदार की है , ठेकेदार ने कहा की सड़क को हैंडओवर करने के बाद भी पांच साल तक सड़क की जिम्मेदारी ठेकेदार की ही होती है। बरहाल अगर किसी भी व्यक्ति को कोई शिकायत है तो वह विभाग से शिकायत कर सकता है।