हिम अकादमी विकासनगर की शानदार जीत : 6वीं जिला योगासन चैंपियनशिप में चमके हाप्सवीएन के योगी

जिला योगासन खेल संघ, हमीरपुर द्वारा 15 जून 2025 को ठाकुर विला, बडू में 6वीं जिला योगासन चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकासनगर से 12 होनहार विद्यार्थियों ने भाग लिया और विद्यालय को गौरवान्वित करते हुए कुल 14 पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। इन पदकों में 9 स्वर्ण, 4 रजत एवं 1 कांस्य पदक शामिल हैं।इस उपलब्धि में एक और गौरवपूर्ण क्षण तब जुड़ा जब हैप्सवीएन के 7 स्वर्ण पदक विजेता राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए — यह विद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
स्वर्ण पदक विजेता :1. आदित्याशिष शौरी (कक्षा 8) – ट्रेडिशनल योगासन
2. अंशुमन गुलेरिया (कक्षा 8) – फ्रंट बेंडिंग
3. देवाशीष शौरी (कक्षा 10) – हैंड बैलेंसिंग
4. अनिका गुप्ता (कक्षा 10) – ट्विस्टिंग योगासन
5. सिया शर्मा (कक्षा 12) – फॉरवर्ड बेंडिंग
6. इनाया अत्रि (कक्षा 9) – बैक बेंडिंग7. यशोवर्धन अत्रि (कक्षा 11) – ट्रेडिशनल, फ्रंट बेंडिंग एवं ट्विस्टिंग योगासन (तीन स्वर्ण पदक)
रजत पदक विजेता :
1. त्विषी (कक्षा 10) – फॉरवर्ड बेंडिंग
2. गौरव ठाकुर (कक्षा 12) – फॉरवर्ड बेंडिंग
3. देवांशी (कक्षा 9) – फॉरवर्ड बेंडिंग
4. आराध्या (कक्षा 8) – बैक बेंडिंग
कांस्य पदक :
दिशांत (कक्षा 6) – बैक बेंडिंग में कांस्य पदक विजेता विशेष सम्मान : कक्षा 11 के यशोवर्धन अत्रि ने तीन विभिन्न योगासन प्रतिस्पर्धाओं में तीन स्वर्ण पदक जीतकर असाधारण प्रदर्शन किया और 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग में "सर्वश्रेष्ठ योगासन चैंपियन ट्रॉफी भी प्राप्त की। विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों को उनकी लगन, अनुशासन और उत्कृष्ट योग प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी तथा योग प्रशिक्षक श्री जिमी ठाकुर को इस शानदार उपलब्धि हेतु विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने और मंच के लिए तैयार करने हेतु विशेष रूप से सराहा। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गर्व की बात है बल्कि योग एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विद्यार्थियों की
उत्कृष्टता का परिचायक भी है।