बजरंग टैक्सी यूनियन कुठेडा की गत दिवस हुई बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की

बजरंग टैक्सी यूनियन कुठेडा की गत दिवस हुई बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की

Jul 23, 2025 - 19:51
बजरंग टैक्सी यूनियन कुठेडा की गत दिवस हुई बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की
300
400

बजरंग टैक्सी यूनियन कुठेडा की गत दिवस हुई बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की । यूनियन के प्रधान संजीव कुमार, उप प्रधान विजय सोनी एवं महासचिव सुशील कुमार की उपस्थिति में एक धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर स्थानीय विधायक एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री का बहुत समय से लंबित मांग को पूरा करते हुए कुठेडा-तल्याणा चौक   से तल्याणा की तरफ जा रही सड़क पर सीमेंट ब्लॉक लगवाकर यातायात व पैदल आवागमन के लिए सड़क को दुरुस्त करवाने के लिए धन्यवाद किया। उपस्थित सदस्यों ने यूनियन की कार्यकारिणी का भी इस बात के लिए धन्यवाद किया कि कार्यकारिणी के प्रयासों व क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर के सहयोग से क्षेत्र में चल रही अवैध टैक्सियों पर भी अंकुश लगा है । उपस्थित सदस्यों ने बजरंग टैक्सी यूनियन कुठेडा की कार्यकारिणी पर पूरा विश्वास जताते हुए यूनियन के द्वारा किए जा रहे व भविष्य में किए जाने वाले हर निर्णय को मानने का वचन दिया। इसी के साथ टैक्स यूनियन कार्यकारिणी ने ऑपरेटरों के लिए कल्याण फंड शुरू करने पर भी विचार विमर्श किया। जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई।  इस मौके पर मुख्य सलाहकार निक्कू राम, पंच वार्ड - 7, पंचायत भुलस्वाय भी उपस्थित रहे