भांग की खेती वैध करने को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जनशिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में

Jun 30, 2025 - 19:09
भांग की खेती वैध करने को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
jagat singh negi
300
400

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जनशिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आज यहां समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में भांग की खेती वैध करने को लेकर नियमों पर विचार विमर्श किया गया। अगली बैठक आगामी दो सप्ताह में आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसमें उद्योग विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे।बैठक में प्रधान सचिव आबकारी एवं कराधान देवेश कुमार, प्रधान सचिव विधि शरद कुमार लगवाल, विशेष सचिव आबकारी एवं कराधान हरबंस ब्रसकोन, अतिरिक्त आयुक्त आबकारी एवं कराधान डॉ. राजीव डोगरा व वरिष्ठ निजी सचिव तुलसी राम शर्मा उपस्थित रहे।